नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 के बाद पिछले कुछ समय से रेडमी नोट 5 की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में शाओमी ने अपना पहला ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन MiA1 को लॉन्च किया है, रेडमी नोट 5 के लीक हुई फीचर्स के मुताबिक इसमें भी कंपनी ड्यूल कैमरा सैटअप देने की तैयारी में है. अगर आप भी नया फोन लेने के लिए प्लान कर रहे हैं तो थोड़े टाइम के लिए रुक जाएं कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रेडमी 5 प्लस के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई थीं, एक अंग्रेजी वेबसाइट 91mobiles की रिपोर्ट में रेडमी नोट 5 के फीचर्स और खूबियों के बारे में खुलासा किया गया है.
रिपोर्ट में तस्वीरें सामने आई हैं जिससे ये बात सामने आई है कि शाओमी कम बजट में ड्यूल कैमरा सेटअप देने की तैयारी में है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP और सेल्फी लवर्स के लिए 5MP के दो कैमरे दिए जा सकते हैं. इसके अलावा LED फ्लैश भी मौजूद हो सकता है.
रेडमी नोट 5 की बॉडी की बात करें तो इसकी बॉडी मेटल की बनी होगी और इसके बैक पैनल पर सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचजी कम बेजल वाली डिस्प्ले हो सकती है. इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 या स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज हो सकता है. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 3790mAh की बैटरी दी जा सकती है.
जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, दिवाली तक आपके हाथों में होगा JioPhone!
सूत्रों के मुताबिक, 3+32GB वाले मॉडल की कीमत 1200 यूआन (लगभग 11,800 रुपए), 4+32GB वाले मॉडल की कीमत 1400 यूआन(लगभग 13800) और 4+64GB वाले मॉडल की कीमत 1500 यूआन (लगभग 14800 रुपए) हो सकती है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 5 के बताए गए फीचर्स और कीमत डिटेल्स लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक है.
जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, दिवाली तक आपके हाथों में होगा JioPhone!