Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतने पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि पिछले मैच में मिली जीत अच्छी रही. हमने 300 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की

Advertisement
  • October 1, 2017 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नागपुर: भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतने पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि पिछले मैच में मिली जीत अच्छी रही. हमने 300 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की. स्टीव स्मिथ ने बताया कि आज की टीम में केन रिचर्डसन बीमार हैं इसलिए उनकी जगह पर जेम्स फॉकनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वही कप्तान कोहली ने कहा कि हमने सीरीज में वास्तव में अच्छा खेल खेला है. आखिरी मैच में मैंने सोचा था कि हम अच्छा खेलेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच में जीत हासिल की. 

ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th वनडे: जानें कब, कहा और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 21 रनों से मिली हार के साथ ही भारत ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन गंवा दी है. इदौर वनडे में जीत हासिल कर भारत ने नंबर की पोजिशन पाई थी. इस मैच से पहले भारत के 120 अंक थे, लेकिन बेंगलुरु में हार के बाद भारतीय टीम के 119 अंक रह गए.
 
अब भारत और साउथ अफ्रीका के अंक बराबर हैं, लेकिन प्वाइंट्स गणना में आगे होने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है. ऐसे में भारत के पास अब नागपुर में होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे को जीतकर दोबार नंबर वन बनने का मौका है.
 
 
दोनों टीमें- 
भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडेय, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, भुनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोनीस, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर-नाइ, एमड जांपा. 

Tags

Advertisement