Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aparshakti Khurana Kudiye Ni Music Video First Look: कुड़िए नी गाना रिलीज से फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्ट्रेस सरगुन मेहता संग अपारशक्ति खुराना का दिखा बेहद रोमांटिक अंदाज

Aparshakti Khurana Kudiye Ni Music Video First Look: कुड़िए नी गाना रिलीज से फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्ट्रेस सरगुन मेहता संग अपारशक्ति खुराना का दिखा बेहद रोमांटिक अंदाज

Aparshakti Khurana Kudiye Ni Music Video First Look: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना के म्यूजिक एलब्म कुड़िए नी की रिलीज डेट के साथ फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. इस गाने में अपारशक्ति खुराना के एक्ट्रेस सरगुन मेहता भी थिरकते हुए नजर आएंगी. इस गाने का निर्देशन उनकी भाभी ताहिरा कश्य ने किया है. इसके साथ ही गाने में नीति मोहन ने भी अपनी आवाज का जादू दिखाया है. ये गाना 31 मई 2019 को रिलीज होगा.

Advertisement
Aparshakti Khurana Music Video Kudiye Ni
  • May 28, 2019 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आप आयुष्मान खुराना को तो अच्छे से जानते होंगे. जो पहले सिंगर थे फिर एक बेहतरीन एक्टर के रुप में सामने आएं. वहीं उनका भाई जो एक्टर से सिंगर बने अपारशक्ति खुराना जल्द ही अपना एक नया म्यूजिक एल्बम लेकर आने वाले हैं. म्यूजिक एल्बम कके ना है कुड़िए नी. वहीं इस म्यूजिक एल्बम के साथ अपारशक्ति खुराना एक सिंगर और कंपोजर के रूप में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके साथ ही अपारशक्ति ने अपने म्यूजिक एल्बम का निर्देशन करने के लिए अपनी भाभी ताहिरा कश्यप को धन्यवाद दिया है. यह पहली बार है जब ताहिरा और अपारशक्ति ने एक साथ किसी काम के में सहयोग किया है.

इस गाने को अपारशक्ति खुराना ने खुद ही लिखा और कंपोज किया है. इसके साथ ही इस गाने को अपारशक्ति खुराना और नीति मोहन ने गाया है, इसके अलावा इस वीडियो सॉन्ग में सरगुण मेहता भी हैं. वहीं अपने इस के बारे में बात करते हुए अपारशक्ति खुराना ने कहा कि निश्चित रूप से ये भूषण सर के समर्थन और कुछ महत्वपूर्ण लोगों के बिना संभव नहीं हो पाता, जिन्होंने इस गाने में मेरा पूरा सहयोग किया है और मैं उनके इन प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए ये अवसर चुन रहा हूं.

https://www.instagram.com/p/Bx_uKEalhQc/

अपारशक्ति खुराना ने आगे कहा कि इसके साथ ही मैं इस वीडियो को निर्देशित करने के लिए अपनी भाभी ताहिरा कश्यप को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही बता दें कि इस गाने के रिलीजिंग डेट सामने आ चुकी हैं. ये गाना 31 मई 2019 को रिलीज होगा. इसके साथ ही अपारशक्ति खुराना ने सोमवार को गाने के रिलीज की घोषणा की और जॉन एडवर्ड एडुरी समेत आदित्य देव को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे उनके जीवन से कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण दिन दिए हैं और मेरे लिए म्यूजिक की व्यवस्था की. 

बता दें कि इसके अलावा और वो लोगों ने जिनके प्रति अपारशक्ति खुराना ने अपना आभार व्यक्त किया है उनमें फिल्म धड़क निर्देशक शशांक खेतान शामिल हैं और अपारशक्ति खुराना को प्रशिक्षित करने के लिए नीति मोहन शामिल हैं. वहीं अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप और छोटे भाई अपारशक्ति खुराना के एक साथ काम करने से खुश होकर एक्टर आयुष्मान खुराना ने ट्वीट भी किया है जिसमें लिखा है कि लवली सॉन्ग, मैं इस गाने का इंतजार कर रहा हूं. तुम पर गर्व है.

Bharat Song Turpeya Making Video: भारत के तुरपेया गाने का मेकिंग वीडियो रिलीज, सलमान खान संग नोरा फतेही की देखिए जबरदस्त केमिस्ट्री

Abhishek Bachchan Rani Mukerji Film Bunty Aur Babli Again: अभिषेक बच्चन – रानी मुखर्जी बंटी और बबली अगेन की अगले महीने से शुरू करेंगे शूटिंग !

Tags

Advertisement