राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 72वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हे शुभकामनाएं दी. बता दें रामनाथ कोविंद कानपुर देहात के रहने वाले हैं. जिन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया है.

Advertisement
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 72वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

Admin

  • October 1, 2017 5:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हे शुभकामनाएं दी. बता दें रामनाथ कोविंद कानपुर देहात के रहने वाले हैं. जिन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर तीन ट्वीट किए और राष्ट्रपति के लंबे जीवन की कामना की. नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, ईश्वर उन्हें हमारे राष्ट्र के लिए समर्पित लंबा और स्वस्थ्य जीवन दे. इसी के साथ अगले ट्वीट में अपनी शुभकामनाओं को पूरा करते हुए उन्होंने लिखा कि जबसे उनका कार्यकाल शुरू हुआ है, राष्ट्रपति जी ने अपने सरल और दयालु स्वभाव के माध्यम से स्वयं को भारत के लोगों का प्रिय बना लिया है.
 
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट राष्ट्रपति को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा राष्ट्रपति महोदय को 125 करोड़ भारतीयों खासतौर पर गरीब और वंचित लोगों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील पाया. बता दें आज रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र के शिरडी और मुंबई का दौरे पर जाएंगे. कोविंद शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.  रामनाथ कोविंद के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, वंसुधरा राजे, निर्माला सीतरामण और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली. इससे पहले रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.

Tags

Advertisement