INDvsAUS: आखिरी वनडे कल, टीम इंडिया के पास फिर से नंबर वन बनने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत के लिए काफी खास है क्योंकि कोहली सेना इसे जीतकर वनडे में एक बार फिर से नंबर वन टीम का ताज हासिल करना चाहेगी

Advertisement
INDvsAUS: आखिरी वनडे कल, टीम इंडिया के पास फिर से नंबर वन बनने का मौका

Admin

  • September 30, 2017 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत के लिए काफी खास है क्योंकि कोहली सेना इसे जीतकर वनडे में एक बार फिर से नंबर वन टीम का ताज हासिल करना चाहेगी. वनडे कि लिए दोनों ही टीमों शुक्रवार को ही नागपुर पहुंच गई. शनिवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करते भी नजर आए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 21 रनों से मिली हार के साथ ही भारत ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन गंवा दी है.
 
इंदौर वनडे में जीत हासिल कर भारत ने नंबर की पोजिशन पाई थी. इस मैच से पहले भारत के 120 अंक थे, लेकिन बेंगलुरु में हार के बाद भारतीय टीम के 119 अंक रह गए. अब भारत और साउथ अफ्रीका के अंक बराबर हैं, लेकिन प्वाइंट्स गणना में आगे होने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है. ऐसे में भारत के पास अब नागपुर में होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे को जीतकर दोबार नंबर वन बनने का मौका है.
 
 
भारत यह मैच जीत जाता है तो उसके दोबार 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर वन बन जाएगा. लेकिन अगर इस मैच में भी भारत को हार मिलती है तो भारत के 118 अंक रह जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर रहेगा. वहीं अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो वो तीसरे नंबर पर आ जाएगी.
 
गुरुवार को बेंगलुरु में खेले गए चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी.
 

Tags

Advertisement