Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

आतंकवादियों ने 27 सितंबर को हाजिन इलाके में बीएसएफ के जवान की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी और परिवार के चार सदस्यों को घायल कर दिया.

Advertisement
  • September 30, 2017 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन में आतंकियों के छिपे होने की खबरें आ रही हैं. इन खबरों के बीच सेना ने गहन तलाशी अभियान शुरु कर दिया था. जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों द्वारा ये कार्रवाई जिले के हाजिन इलाके में हुई जहां भारी घेराबंदी के बीच सैन्य जवानों द्वारा कई स्थानों की तलाशी ली गई. बता दें कि इससे पूर्व सप्ताह भी कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
 
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. कासो में सेना की 13 राष्ट्रीय राइफलस, जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. आतंकियों को पकडऩे के लिए सेना द्वारा कश्मीर के इलाकों में कासो चलाया जाता रहा है.
 
 
बता दें कि आतंकवादियों ने 27 सितंबर को हाजिन इलाके में बीएसएफ के जवान की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी और परिवार के चार सदस्यों को घायल कर दिया. शहीद जवान रमजान अहमद पारी का ताल्लुक बीएसएफ की 73वीं बटालियन से था. पुलिस ने कहा कि इस घटना को आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने अंजाम दिया है.

Tags

Advertisement