PM Narendra Modi Oath BIMSTEC Leaders Invited: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता भेजा गया है. बीम्सटेक समूह में बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान को इस समारोह का न्योता नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछली बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नीत एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इस बार बिम्सटेक देशों के लिए न्योता भेजा गया है. आपको बता दें कि बिम्सटेक में पाकिस्तान शामिल नहीं है. वहीं पिछली बार के पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के प्रमुखों के लिए निमंत्रण भेजा गया था, जिसका सदस्य पाकिस्तान भी है. बिम्सटेक देशों के अलावा इस समारोह में संघाई कॉर्पोरेशन संगठन के अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशश के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 2014 लोकसभा चुनाव की तरह फिर से प्रचंड बहुमत मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक यानी कि बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल ऐंड इकॉनमिक को-ऑपरेशन BIMSTEC के देश शामिल होंगे. बिम्सटेक समूह में बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं. बीम्सटे का मुख्यालय बांगलादेश की राजधानी ढाका में है. ये सभी देश बंगाल की खाड़ी के साथ जुड़े हुए हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह न्योता ‘पड़ोसी देश पहले’ की नीति के तौर पर दिया गया है.
BIMSTEC leaders to attend Modi's swearing-in
Read @ANI Story | https://t.co/8ebw3khUe0 pic.twitter.com/VnbDs6ne0X
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2019
MEA: Government of India has invited the leaders of the BIMSTEC Member States for the Swearing-in ceremony on May 30. This is in line with Government's focus on its 'Neighbourhood First' policy. pic.twitter.com/588hLOMjyA
— ANI (@ANI) May 27, 2019
MEA: The President of the Kyrgyz Republic, who is the current Chair of the Shanghai Cooperation Organization, and the Prime Minister of Mauritius, who was the Chief Guest at this year's Pravasi Bhartiya Divas, have also been invited. https://t.co/N4CIRCA0q1
— ANI (@ANI) May 27, 2019
बिम्सटेक देशों में पाकिस्तान शामिल नहीं है, जिससे जाहिर होता है कि इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया है. पिछली बार सार्क देशों के प्रमुखों को शामिल किया गया था, जिसमें पाकिस्तान की ओर से नवाज शरीफ ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी. बिम्सटेक देशों के अलावा इस समारोह में संघाई कॉर्पोरेशन संगठन के अध्यक्ष व किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशश के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसी साल 2019 में मॉरीशश के प्रधानमंत्री को प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव का नतीजा 23 मई को आ गया था. इसमें भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की थी और एनडीए का आंकड़ा 353 हो गया है.