Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KBC 9: झारखंड की महिला बनी इस सीजन की पहली करोड़पति

KBC 9: झारखंड की महिला बनी इस सीजन की पहली करोड़पति

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़ पति’ के सीजन 9 की करोड़पति जमेशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार बन गई हैं. अनामिका इस सीजन की पहली प्रतिभागी हैं जिसने एक करोड़ की धनराशि जीती है. इससे पहले तक इस सीजन के सबसे बड़े विजेता वीरेश चौधरी रहे थे. उन्होंने 50 लाख रुपये […]

Advertisement
  • September 30, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़ पति’ के सीजन 9 की करोड़पति जमेशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार बन गई हैं. अनामिका इस सीजन की पहली प्रतिभागी हैं जिसने एक करोड़ की धनराशि जीती है. इससे पहले तक इस सीजन के सबसे बड़े विजेता वीरेश चौधरी रहे थे. उन्होंने 50 लाख रुपये की धनराशि जीती थी. 
 
SpotboyE.com के हवाले से बताया जा रहा है कि अनामिका ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन की ऐसी पहली शख्स हैं जो 1 करोड़ जीत चुकी हो. इस वेबसाइट के मुताबिक अनामिका के करोड़पति बनने वाले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 
 
मीडिया के अनुसार पिछले गुरुवार को मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हुई. इस एपिसोड में अनामिका 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गयी थीं. लेकिन उन्होंने ज्यादा रिस्क न लेते हुए क्विट करना ही ठीक समझा और एक करोड़ की धनराशि को अपने नाम किया. इस जीत के साथ फिलहाल के लिए अनामिका ने रिकॉर्ड भी बनाया. 
 
 
बता दें अनामिका एक एनजीओ से जुड़ी हुई हैं. उनके दो बच्चे हैं. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि वो जीती हुई रकम का क्या करेंगी.इस सीजन में जल्द ही बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी नजर आने वाली है. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर साझा करते हुए एक फोटो शेयर की थी.
 
गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 9वां सीजन पिछले सभी सीजन से काफी अलग अंदाज में दिखा. BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल) ने हॉल ही में साल के 30 वें हफ्ते की टीआरपी में इस शो को नंबर वन पर रखा था. पिछले काफी समय से लगातार टीआरपी रेटिंग्‍स में पहले स्‍थान पर चल रहे ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ अब पहले पायदान से हट गया था. 
 

Tags

Advertisement