बाराबंकी : एक बार फिर एक बाबा ने अपने कुकर्मों से साधु समाज पर सवाल खड़े करवा दिए हैं. बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में एक बाबा के द्वारा एक सात साल की मासूम से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस वारदात के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला तब सामने आया जब घर से निकली मासूम देर रात मासूम अपने घर नहीं लौटी. तलाशने पर परिजनों को मासूम बच्ची बाबा के पास आपत्तिजनक हालत में मिली. ऐसे में आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और बाबा की पिटाई शुरु कर दी. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी बाबा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और बाबा की तलाश शुरू कर दी है.
मामला बाराबंकी के चिनहट का हैं. जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी चंदर उर्फ़ मामा सतरिख थाना क्षेत्र के सरायेमीही गाँव में करीब पिछले 30 साल से झोपडी बना कर रह रहा था. आरोप है कि वो यहां पूजा-पाठ और झाड़फूख कर लोगों को ठगता था. खबर है कि हाल ही में आरोपी बाबा एक 7 साल की बच्ची को धोखे से अपनी झोपड़ी में ले गया जहां उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला.
सतरिख एसओ राजेन्द्र प्रसाद ओझा का कहना है कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. आरोपी बाबा रामचन्दर के खिलाफ दुराचार व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.