Advertisement
  • होम
  • टेक
  • स्मार्टफोन खरीदने का सही मौका, सैमसंग Galaxy J7 प्राइम की कीमत में कटौती

स्मार्टफोन खरीदने का सही मौका, सैमसंग Galaxy J7 प्राइम की कीमत में कटौती

महंगाई के इस दौर में अगर आप भी स्मार्टफोन के सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, हैंडसेट निर्माता सैमसंग के दो ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत में भारी कटौती की गई है.

Advertisement
  • September 30, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : महंगाई के इस दौर में अगर आप भी स्मार्टफोन के सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, हैंडसेट निर्माता सैमसंग के दो ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत में भारी कटौती की गई है. एक बार फिर गौरतलब है कि मई में सैमसंग ने गैलेक्सी J7 प्राइम और गैलेक्सी J5 प्राइम के ज्यादा स्टोरेज वाले मॉडल को भारत में लॉन्च किया था.
 
क्या है नई कीमत
 
पिछले महीने ही सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की थी जिसके बाद ये फोन 15,990 रुपए में मिल रहा था लेकिन एक बार फिर इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद अब आप लोग इस फोन को सिर्फ 14990 रुपए में खरीद सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था तो उस वक्त इसकी कीमत 16990 रुपए तय की गई थी. 
 
 
गैलेक्सी J7 प्राइम के फीचर्स
 
इसी तरह जे7 प्राइम 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा. इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की सुरक्षा मौजूद रहेगी. यह फोन 3 जीबी रैम और 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा. कैमरे की बात करें तो इसमे 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद मिलेगा. इसमें 3300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.
 
11 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 7X स्मार्टफोन, एंटायरव्यू डिस्प्ले से होगा लैस
 
गैलेक्सी जे 5 प्राइम के फीचर्स और नई कीमत
 
गैलेक्सी जे5 प्राइम के 32 जीबी वाले मॉडल की कीमत 2,000 रुपए की कटौती के बाद अब आप इस फोन को 12,990 रुपए में खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि  पहले इस फोन की कीमत 14,990 रुपए थी. फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा, 3 जीबी रैम के साथ 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 2400 mAh की बैटरी दी गई है.

11 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 7X स्मार्टफोन, एंटायरव्यू डिस्प्ले से होगा लैस

Tags

Advertisement