नई दिल्ली : रिलायंस जियो को कांटे की टक्कर देने के लिए अब भारती एयरटेल भी जल्द ही अपना 4G स्मार्टफोन मार्केट में उतारना जा रहा है. अगर आप भी जियोफोन को बुक नहीं कर सके तो आपके लिए ये फोन एक बेहतरीन विक्लप साबित होगा. अगर आपके पास 4G स्मार्टफोन नहीं है और महंगा फोन लेना का अपका बजट नहीं है तो दिवाली से पहले एयरटेल ग्राहकों को सस्ते 4G फोन का तोहफा देने जा रही है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर के पहले सप्ताह से एयरटेल अपना 4G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जहां तक बात की जाए इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इस फोन की कीमत 2000 रुपए से कम होगी. गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबर सामने आ रही थी कि एयरटेल के इस 4G फोन की कीमत 2500 रुपए हो सकती है.
ये होंगे इसके फीचर्स
1) इस हैंडसेट में 4 इंच की डिस्प्ले हो सकती है.
2) इस स्मार्टफोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर किरिन 670 प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन में ड्यूल और फ्रंट दोनोंव ही कैमरा दिए होंगे.
Xiaomi को कांटे की टक्कर देगा ये नया चीनी स्मार्टफोन,सेल्फी लवर्स के लिए होगा खास
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 1400 या 1600mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.0 नॉगट सपोर्ट करता होने की खबर है.
बता दें कि फिलहाल इस मामले में भारती एयरटेल की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि दिवाली से पहले एयरटेल 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
Xiaomi को कांटे की टक्कर देगा ये नया चीनी स्मार्टफोन,सेल्फी लवर्स के लिए होगा खास