नई दिल्ली: बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. दशहरा के दिन ही भगवान राम ने रावण का वध किया था इसलिए इस दिन रावण का दहन भी किया जाता है. डिजीटल के इस युग में आजकल लोग सोशल मीडिया पर ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. यही वजह है कि हर त्योहार पर लोग सोशल नेटवर्किंग साईट्स जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अपने फ्रेंड्स को विश करने के लिए तरह तरह के फनी Quotes यानि ग्रीटिंग्स भेजते हैं.
दशकों से दशहरा का पर्व हिंदू धर्म में इसी तरह मनाया जाता रहा है. माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय पाई थी और अपनी पत्नी यानि देवी सीता को उसकी कैद से वापस ले आए थे.
इस दिन आप अपने दोस्त रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजने के लिए इन स्पेशल ग्रीटिंग्स का यूज कर सकते हैं. इन ग्रीटिंग्स में ढेर सारी शुभकामनाएं और विचार हैं. जिन्हें पढ़कर आपके दोस्त या रिश्तेदार खुश हो जाएंगे.
बता दें दशहरा हिन्दुओं का मुख्य त्योहार है. इस दिन रावण की पूजा भी की जाती है. दशहरा के दिन सुबह उठकर अपने सभी काम खत्म करने के बाद स्नान आदि करके साफ-सुथरे कपड़े पहन लें. इसके बाद गाय के गोबर से दस कंडे़ बनाएं और जो नवरात्रि में आप जौं बीजते हैं उन्हें इन कंड़ों पर लगाए. इसके अलावा आप इन कंड़ो को कई तरह का आकार भी दे सकते हैं. इसके बाद धूम-दीप जलाकर बताए गए मुहूर्त पर रावण की पूजा की जाती है.