नई दिल्ली. शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंब लंगाह पर एक महिला ने कथित तौर पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. सुच्चा सिंह लंगाह अकाली दल की सरकार में 2007 से 2012 तक कृषि मंत्री थे. उससे पहले वो 1997 से 2002 तक पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे. उन पर एक महिला ने 8 सालों तक रेप करने का संगीन मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अगर वो किसी को बताती तो वो उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था. 39 साल की पीड़िता सुच्चा लंगाह की बेटी के साथ कॉलेज में साथ पढ़ा करती थी.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सुच्चा सिंह ने उसके साथ 2009 से अब तक कई बार रेप किया है. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि सुच्चा सिंह ने उसे धमकी दी थी कि अगर वो किसी को कुछ बताती है तो वो उसे जान से मार डालेगा.
पुलिस ने पीड़िता के बयान को नोट कर लिया है. लंगाह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 384 (फिरौती), 420 (ठगी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने दावा किया है कि सुच्चा सिंह लंगाह उसका 20 मिनट तक शोषण कर रहा है.
पीड़िता के अनुसार वो सुच्चा सिंह लंगाह से 2009 में पहली बार मिली थी. पीड़िता का पति कांस्टेबल था. जिसकी मौत हो चुकी थी. ऐसे में बच्चों को संभालने के लिए वो लंगाह के पास नौकरी मांगने गई थी.