EPFO Recruitment 2019: ईपीएफओ में निकली 280 पदों पर वैकेंसी, सातवें वेतन आयोग लेवल 7 के तहत वेतन 44,900 रुपए

EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ में 280 पदों पर वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी असिस्टेंट पदों के लिए हैं. इसके लिए ग्रैजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ईपीएफओ द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर कर सकते हैं. असिस्टेंट पदों के लिए वेतन सातवें वेतन आयोग के लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए प्रति माह दिया जाएगा.

Advertisement
EPFO Recruitment 2019: ईपीएफओ में निकली 280 पदों पर वैकेंसी, सातवें वेतन आयोग लेवल 7 के तहत वेतन 44,900 रुपए

Aanchal Pandey

  • May 27, 2019 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने 280 असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके जरिए इसकी जानकारी दी गई. आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2019 से शुरू होगी. इसी के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी असिस्टेंट पदों पर निकाली गई है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून 2019 है.

ईपीएफओ में असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती परीक्षा दो स्टेज में आयोजित की जाएगी. इसके लिए पहले प्रीलिम्स परीक्षा और फिर मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा (फेज 1) 30 जुलाई और 31 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी. फेज 1 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उम्मीदवार 20 जुलाई तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

EPFO Recruitment 2019 वैकेंसी विवरण:

  • पदों की संख्या- 280 पद
  • पद का नाम- असिस्टेंट
  • शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
  • वेतन- सातवें वेतन आयोग, सातवें सीपीसी के लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, एचआरए तथा यातायात भत्ता भी दिया जाएगा.
  • आयु सीमा- आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
  • जरूरी दस्तावेज- उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी होने चाहिए. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो पर काली स्याही से हस्ताक्षर किए हों, एक सफेद कागज पर दाहिने हाथ के अंगूठे का निशान, इन सभी की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

EPFO Recruitment 2019 के लिए जरूरी तारीख:

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 मई 2019
  • आवेदन खत्म होने की तारीख- 25 जून 2019
  • फेज 1 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- 20 जुलाई
  • फेज 1 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन- 30 से 31 जुलाई 2019

प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा फेज 2 के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा. उम्मीदवार 25 जून 2019 से पहले आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लिंक 30 मई से शुरू हो जाएगा. आवेदकों को ध्यान देना होगा कि आवेदन पत्र में किसी तरह की कोई गलती न हो, क्योंकि कोई भी गलत सूचना या त्रुटि आवेदन के रद्द होने का कारण बन सकती है.

AP EAMCET Results 2019: आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी परिणाम 28 मई को होगा जारी, sche.ap.gov.in/eamcet पर करें चेक

TS EAMCET result 2019: तेलंगाना ईएएमसीईटी 2019 रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक www.eamcet.tsche.ac.in

Tags

Advertisement