Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बोलती तस्वीर देखकर विराट ‘मौन’, आधी रात मैदान पर कंगारुओं की गंदी बात !

बोलती तस्वीर देखकर विराट ‘मौन’, आधी रात मैदान पर कंगारुओं की गंदी बात !

भारतीय ड्रेसिंग रूम में अफरातफरी मैच हारने के साइड इफेक्ट की वजह से नही है. मैदान से बाहर भागती टीम जश्न मनाने नहीं जा रही है. दरअसल ये घटना उस कहानी का ताना बाना जो मैच खत्म होने से पहले कंगारू कप्तान ने बुनी.

Advertisement
  • September 29, 2017 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय ड्रेसिंग रूम में अफरातफरी मैच हारने के साइड इफेक्ट की वजह से नही है. मैदान से बाहर भागती टीम जश्न मनाने नहीं जा रही है. दरअसल ये घटना उस कहानी का ताना बाना जो मैच खत्म होने से पहले कंगारू कप्तान ने बुनी. स्टीव स्मिथ पूरी पर्ची का पूरा फर्रा लेकर खड़े हैं, डकवर्थ लुईस के हिसाब से गेंद दर गेंद समझ रहे हैं.
 
पर्ची जेब में जाती है और 42वें ओवर की पहली ही गेंद पर मनीष पांडे शानदार क्रिकेटिंग शॉट खेलकर चौका लगाते हैं. इसके बाद स्मिथ जंपा के पास आते हैं. टाइम बर्बाद होता रहा. तभी हल्की सी बारिश हुई और इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी पुरानी दोस्ती का वादा निभाते हुए तुरंत गिल्लियां गिरा दी.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement