मुंबईः एलफिंस्टन स्टेशन पर 22 जान जाने के बाद अब रेलवे प्रशासन की नींद खुली है. रेलवे ने एक अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए शुक्रवार से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एलफिंस्टन ब्रिज को चौड़ा करने की मांग को लेकर सांसद रविंद्र गणपत सावंत का लेटर सामने आने के बाद यह कार्यवाही शुरू की गई.
सांसद सावंत ने बताया कि एलफिंस्टन ब्रिज को चौड़ा करने की मांग को लेकर वह रेलवे को लेटर लिख चुके हैं. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. सांसद का बयान और लेटर सामने आने के बाद रेलवे ने इस मामले में सफाई पेश की.
रेलवे प्रशासन ने बताया कि साल 2016-17 के बजट में तत्कालीन रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने एक अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए 9.5 करोड़ रुपये सैंक्शन किए थे. एलफिंस्टन स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे में 22 लोगों की जान जाने के बाद शुक्रवार को रेलवे ने फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरूआत की.
रेलवे ने बताया कि नए निर्माण के तहत बनने वाले फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर यानी करीब 39.37 फीट होगी. शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, मामले की जांच के साथ ही तत्काल मुंबई के सभी भीड़-भाड़ वाले फुटओवर ब्रिज को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. पीयूष गोयल ने कहा, शहर में जहां कहीं भी पुलों को चौड़ा करने या वैकल्पिक पुल बनाने की जरूरत पड़ेगी, रेलवे प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर ऐसा करेगा.