बेंगलुरु: आपने अक्सर प्यार का अंत धोखा, दिल तोड़ना और रोना धोना ही सुना होगा लेकिन आज आपको एक ऐसी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं कि जिसे सुनकर आपको लगेगा क्या प्यार का सफर इतना प्यारा भी होता है.
फेसबुक पर लोग अक्सर अपने प्यार, शादी, ब्रेकअप के किस्से शेयर करते रहते हैं. ऐसे ही एक शख्स ने अपनी लव स्टोरी शेयर की और वह देखते ही देखते वायरल हो गई. इस लव स्टोरी में टीनएज का क्रश, फिर प्यार फिर एक हादसा और हादसे से उबर आने की कहानी है.
यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है लेकिन इतनी प्यारी है कि सीधे लोगों के दिल तक पहुंच रही है. कुछ ही देर में इसे 40 हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया और लाखों लोगों ने लाइक भी किया.
‘बीइंग यू’ फेसबुक पेज से जयप्रकाशन नाम के शख्स ने अपनी कहानी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ’17 साल की उम्र में 2004 में मैंने उसे (सुनीता) पहली बार देखा था. मैंने कभी उसके जैसा किसी और को नहीं देखा था लेकिन किसी और के साथ देखकर मुझे तकलीफ होती थी. बिना कुछ कहे उससे अलग हो गया और वह बेंगलुरु चली गई. मैं भी अपने कॉलेज में चला गया लेकिन उसे भुला नहीं पाया.’
स्कूल दिनों के क्रश से फिर मुलाकात होती है. इसके बारे में जयप्रकाश लिखते हैं, ‘2007 में मुझे एक फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम सुनीता बताया. मेरे दिल की धड़कनें तेज हो गईं. हमने सिर्फ 2 मिनट बात की लेकिन यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी थी.’
जयप्रकाश की लव स्टोरी में अचानक ही एक बड़ा ट्विस्ट आ गया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘2011 में एक दोस्त ने बताया कि सुनीता का एक्सीडेंट हो गया है. मैंने मामूली हादसा समझकर कर 3 दिन बाद फोन किया. फोन पर आवाज को मैं पहचान नहीं सका. मैं उससे मिलने गया और देखकर हैरान रह गया.
सुनीता के सिर पर बाल नहीं थे, चेहरे पर नाक-आंख का पता नहीं चल रहा था. मैंने उसे देखते ही शादी के लिए प्रपोज किया. शादी की बात जानकर मेरे फैमिली वाले खासकर मेरी मां मुझे नाराज हो गई लेकिन कहते हैं न प्यार में कुछ समझ में नहीं आता.
जनवरी 2014 की रात के 1 बजे बैंग्लोर पहुंचा. मुझे इस बात की खुशी थी कि मुझे मेरा प्यार वापस मिल गया है. आज हमारे दो बच्चे है और मैं हर सुबह अपने बच्चों को देखकर मैं अपने आप को संपूर्ण महसूस करता हूं. मुझे अपना प्यार मिल गया और मैं ये कह सकता हूं कि प्यार चेहरे से नहीं होता या बाहरी सुंदरता से नहीं बल्कि ये आपको आत्मा से होता है.