Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने लटके-झटकों से दीवाना बनाने वाली डांसर सपना चौधरी बिग बॉस में बिखेरेंगी जलवा !

अपने लटके-झटकों से दीवाना बनाने वाली डांसर सपना चौधरी बिग बॉस में बिखेरेंगी जलवा !

उसकी अदाकारी महफिल लूट लेती है, उसके लटके- झटकों के लाखों दीवाने हैं, उसकी एक झलक पाने के लिए लोग 50 किलोमीटर तक से खींचे चले आते हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की.

Advertisement
  • September 28, 2017 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: उसकी अदाकारी महफिल लूट लेती है, उसके लटके- झटकों के लाखों दीवाने हैं, उसकी एक झलक पाने के लिए लोग 50 किलोमीटर तक से खींचे चले आते हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की. दिल्ली, यूपी समेत कई प्रदेश के लोगों के दिलों पर राज करने के बाद अब वो बिग बॉस के घर में धमाल मचाने को तैयार हैं.
 
बिग बॉस सीज़न 11 के लिए कन्टेस्टेंट की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है लेकिन सपना चौधरी का का नाम फाइनल है और वो बिग बॉस के घर में धमाल मचाने को तैयार हैं. अब बिग बॉस के घर में सपना की रागिनी गूंजेगी. अब बिग बॉस के घर में सपना के मदहोश ठुमके देखने को मिलेंगे. 
 
 
1 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन-11 शुरू हो रहा है. सलमान खान आठवीं बार इस शो को होस्ट करेंगे लेकिन सुर्खियों में सपना चौधरी भी हैं. क्योंकि कहते हैं कि सपना चौधरी है तो मसाला है. बिग बॉस-11 के प्रोमो में सलमान ख़ान पहले ही बता चुके हैं कि इस बार घरवालों के साथ-साथ पड़ोसी भी होंगे. 
 
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही हैं. सूत्रों की मानें तो डांस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी बिग बॉस के घर आम आदमी के तौर पर जाएंगी.  शायद इसीलिए सपना चौधरी ने अपने वीडियो में कलाकारों के साथ-साथ अपने समुदाय के लोगों से भी वोट और सपोर्ट की अपील की है.
 
 
अपने ठुमके से दिल्ली और हरियाणा लूटने वाली सपना चौधरी, बिग बॉस में दर्शकों का प्यार लूटेगी. क्योंकि सपना का करियर जितना चढ़ा..वो जितनी मशहूर होती रही. विवाद भी उसके साथ चलता रहा. दरअसल, बिग बॉस के घर में हमेशा ही कंट्रोवर्सी करने वाले कलाकारों की डिमांड रहती है. ऐसे में सपना चौधरी बिग बॉस के घर में खूब धमाल मचाएंगी. दर्शकों को भरपूर मसाला देंगी. देखना होगा कि विवादों की मलिका बिग बॉस में कितना आगे तक जाती है. कितनी सुर्खियां लूट पाती है.

Tags

Advertisement