नई दिल्ली: पटरी पर चलता फिरता होटल,शाही ठाठ वाली महाराजा एक्सप्रेस इस साल भी राजसी सफर के लिए तैयार है. 30 सितम्बर से दिल्ली से इसका पहला टूर शुरू हो रहा है. इस लखटकिया ट्रेन का पैकेज 4 लाख से 15 लाख रुपये तक का है. इसके प्रेसिडेंशियल सुइट का पैकेजे 15 लाख रुपये है.
7 साल से यात्रियों को महाराजा अंदाज में सफर करने वाली ट्रेन में दो बार और दो रेस्टेरेंट भी हैं. इस सुपर लग्जरी ट्रेन में वो सारी सुविधाएं मौजूद है जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगी. हालांकि, IRCTC को इससे जितनी उम्मीद थी उस पर ये खरी नहीं उतर रही है.
महाराजा एक्सप्रेस में कुल 23 डिब्बे होते हैं और इस ट्रेन की कुल यात्री क्षमता है 82. इस ट्रेन में 14 केबिन हैं, जिसमें 5 डीलक्स केबिन 6 जूनियर सुइट, 2 सूएट और एक मैजेस्टिकप्रेसिडेंशियल सुइट भी हैं.
लवे ने महाराजा एक्सप्रेस के चार यात्रा कार्यक्रम तय किये हैं. इनमें से ज्यादातर सफर की शुरूआत दिल्ली से होती है और यह आगरा तक जाती है. सफर के दौरान यह ट्रेन भारत के अन्य हिस्सों से भी गुजरती है. यात्रा के दौरान पर्यटकों को प्राचीन स्मारकों और दर्शनीय जगहों का भ्रमण भी कराया जाता है.
रेलवे ने साल 2010 में शानदार पहल करते हुए इस लग्जरियस ट्रेन को पटरी पर उतारा था. इसमें मिलने वाली सुविधाओं और यात्रियों को देखते हुए इसे महाराजा एक्सप्रेस नाम दिया गया.