Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: ‘जुड़वां-2’ से पर्दे पर आग लगाएंगी तापसी पन्नू की हॉट अदाएं

PHOTOS: ‘जुड़वां-2’ से पर्दे पर आग लगाएंगी तापसी पन्नू की हॉट अदाएं

वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन जैसे सितारों सजी फिल्म 'जुड़वां-2' कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिये तापसी पन्नू अपनी हॉट अदाओं से पर्दे पर आग लगाने को तैयार हैं. इस फिल्म को बेसब्री से इंतजार करने की वजह ये भी है कि लोग तापसी को हॉट अवतार में देखना चाहते हैं.

Advertisement
  • September 28, 2017 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन सरीखें सितारों सजी फिल्म ‘जुड़वां-2’ कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिये तापसी पन्नू अपनी हॉट अदाओं से पर्दे पर आग लगाने को तैयार हैं. इस फिल्म को बेसब्री से इंतजार करने की वजह ये भी है कि लोग तापसी को हॉट अवतार में देखना चाहते हैं. 
 
फिल्म के टीजर और ट्रेलर में जिस तरह से तापसी का लुक सामने आया है उससे साफ पता चलता है कि इस फिल्म में तापसी की हॉट अदाएं लोगों को देखने को जरूर मिलेंगी. इस फिल्म के गानों में भी तापसी वरुण धवन के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. 
 
 
‘जुड़वां-2’ के नये गाने ‘आ तो सही’ बीच का भी सीन है, जिसमें तापसी ने बिकिनी पहना है. इस सीन को भी देखने को लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 
 
 
‘बेबी’, ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फ़िल्मों में दमदार अभिनय दिखा चुकीं तापसी पन्नू का वरुण के साथ किसींग सीन भी है. बिकनी पहनने और किसींग सीन को लेकर तापसी सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी हैं. 
 
 
खैर जो भी जिस तरह से ये फिल्म एडवांस बुकिंग कर रही है, उससे साफ नजर आ रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ तापसी और जैकलीन रोमांस करती नजर आएंगी. साथ ही अनुपम खेर भी इसमें नजर आएंगे. 
 
 
ये भी देखें-
 
 
फिल्म का किसिंग सीन
 
 
तो हो जाएं बड़े पर्दे पर तापसी का हॉट अवतार देखने के लिए.
 

Tags

Advertisement