Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जुड़वां-2’ से वरुण धवन के रूप में क्या इंडिया को मिलेगा आम आदमी का नया हीरो ?

‘जुड़वां-2’ से वरुण धवन के रूप में क्या इंडिया को मिलेगा आम आदमी का नया हीरो ?

वरुण धवन की 'जुड़वा 2' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कल यानी कि 29 सितंबर को रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग बंद हो चुकी है. मगर फिल्मी पंडितों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या 'जुड़वा 2' से इंडिया को वरुण धवन के रूप में आम आदमी का नया हीरो मिल पायेगा

Advertisement
  • September 28, 2017 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. वरुण धवन की ‘जुड़वां 2′ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कल यानी कि 29 सितंबर को रिलीज होने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग बंद हो चुकी है. मगर फिल्मी पंडितों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ”जुड़वां 2’ से इंडिया को वरुण धवन के रूप में आम आदमी का नया हीरो मिल पायेगा.
 
बताया जा रहा है कि एडवांस कमाई को देखते हुए ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी, बल्कि पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. वरुण धवन के लिए सलमान खान से ज्यादा छाप छोड़ने की चुनौती होगी क्योंकि ‘जुड़वां 2’ को भी वही डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिन्होंने जुड़वा को किया था. यानी कि डेविड धनव और साजिद नाडियावाला ने.
 
‘जुड़वां 2’ एक फैमिली एंटरटेनर है और इस फिल्म की सफलता पर वरुण धवन के करियर की सफलता को भी फिल्म पंडित आंक रहे हैं. दरअसल, ‘जुड़वा 2’ साल 1997 में यानी कि 20 साल पहले आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है. लोगों के साथ-साथ फिल्मी पंडितों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या वरुण धवन सलमान खान की तरह छाप छोड़ पाएंगे या नहीं. 
 
कल बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी ‘जुड़वां 2’, धवन, तापसी और जैकलीन का दिखेगा जलवा
 
बता दें कि जु़ड़वां में सलमान खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी और ये फिल्म उस वक्त बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में करिश्मा कपूर और रंभा थीं. वहीं इसके सीक्वल ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन नजर आएंगी. 
 
फिल्मी पंडितों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ‘जुड़वां 2’  फिल्म से इंडिया को वरुण धवन के रूप में आम आदमी का एक नया हीरो मिल पाएगा. क्योंकि सलमान खान को आम आदमी का हीरो माना जाता है. इनकी फिल्म को आदमी पसंद करता है. इनके साथ ही अन्य खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स की श्रेणी में आ पाएंगे या नहीं. क्योंकि ये सारे स्टार्स अपने दम पर किसी फिल्म को हिट कराने की काबलियत रखते हैं. 
 
अभी तक वरुण धवन ने जितनी फिल्में की हैं, उनमें वो अभी तक आम आदमी के हीरो वाली छवि बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कम ही ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें वो अकेले हीरो के रुप में थे. मगर इस बार ‘जुड़वा 2’ में वो अकेले हैं और उनके साथ दो हीरोइनें हैं. इस बार जिस तरह से लोगों का क्रेज फिल्म को लेकर दिख रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी. 
 
 
इसलिए अगर ऐसा होता है और ये फिल्म कमाई के जादुई आंकड़े को छूने में सफल हो पाती है, तो लोगों को आम आदमी के हीरो के रूप में एक नया स्टार मिल जाएगा, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने की क्षमता रखेगा. बहरहाल, जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो जाती और तब तक ये सिर्फ एक अटकल ही होगी. 

Tags

Advertisement