Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कल बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी ‘जुड़वां-2’, धवन, तापसी और जैकलीन का दिखेगा जलवा

कल बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी ‘जुड़वां-2’, धवन, तापसी और जैकलीन का दिखेगा जलवा

वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वां-2’ 29 सितंबर को रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है. 'जुड़वा 2' एक फैमिली एंटरटेनर है और 20 साल पहले आई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वल है

Advertisement
  • September 28, 2017 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वां-2’ 29 सितंबर को रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है. ‘जुड़वा 2’ एक फैमिली एंटरटेनर है और 20 साल पहले आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है.
 
निर्माता साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी ने ही 20 साल पहले सलमान खान के साथ ‘जुड़वा’ जैसी कामयाब फिल्म लेकर आई थी, हिट साबित हुई थी. बता दें कि जुड़वा 1997 में आई थी. 
 
‘जुड़वां-2’ बॉलीवुड की एक्शन और हास्य से भरी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है. इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के बैनर ही रिलीज किया जा रहा है. 
 
Judwaa 2: सलमान का ‘टन टना टन’ तो सुन लिया, अब सुनिए वरुण धवन का ‘चलती है क्या 9 से 12…
 
फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में हैं, और उनके साथ जैक्लिन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. इन बड़े सितारों के साथ-साथ अनुपम खेर भी धमाल मचाते नजर आएंगे. बता दें कि जुड़वा में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थीं. 
 
इस फिल्म को अनु मलिक, साजिद-वाजिद, संदीप शिरोदकर और मीत ब्रोस अंजान ने अपनी बेजोड़ संगीत से सजाया है. फिल्म की जिस तरह से एडवांस बुकिंग हो रही है, उससे साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. 

Tags

Advertisement