IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर, भारत के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य

भारत के खिलाफ चौथे वनडे में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम विशाल स्कोर खड़ा किया है. टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य दिया है

Advertisement
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर, भारत के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य

Admin

  • September 28, 2017 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बेगलुरू: भारत के खिलाफ चौथे वनडे में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 335 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बना सकी. टीम की ओर से डेविड वार्रन ने सर्वाधिक 124 रनों की पारी खेली.
 
 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्वीट स्मिथ का बल्ला एक बार फिर नहीं चला. स्मिथ 5 गेंद में 3 रन के स्कोर पर उमेश यादव का दूसरा शिकार बने. 
 
पांच वनडे मैचों की सीरीज गंवाने के बाद चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लय में दिखे. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारतीय टीम की मजबूत गेंदबाजी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सलामी जोड़ी के बीच में 231 रनों की साझेदारी हुई. ओपनर एरोन फिंच ने आज एक बार अच्छी बल्लेबीज की. फिंच ने 96 गेंद में 94 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर डेविड वार्नर सीरीज में पहला शतक जड़ने में कामयाब रहे.
 
वार्नर ने 119 गेंद में 124 रनों की पारी खेली. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वार्नर को केदार जाधव ने अपना शिकार बनाया और अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहली सफलता दिलाई. जबकि फिंच को उमेश यादव ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को 231 रन के स्कोर पर एक साथ दो झटके लगे. टीम के दोनों ओपनर एक-एक कर चलता बने. 
 
 
दोनों टीमें:
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल.
 
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंडसकॉम्ब, मैथ्यू वेड, पैट कमिॆस, नेथन कुल्टर नाइल, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा

Tags

Advertisement