Cricket World Cup 2019: भारत और न्यूजीलैंड के बीच केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में टीम इंडिया 39.2 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से इस अभ्यास मैच में सभी बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन ने अपनी बैटिंग से निराश किया. वहीं मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, केएल राहुल भी कुछ नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड को ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
लंदन. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच केनिंगटन ओवल में खेले गए जा रहे वार्म अप मैच में टीम इंडिया अपनी पारी में 179 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकी जिमी निशाम को 3 विकेट मिले. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 180 रनों की दरकार है. भारत की तरफ से इस प्रैक्टिस मैच में रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. रवींद्र जडेजा ने ये अर्धशतकीय पारी ऐसे वक्त में खेली जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया. रवींद्र जडेजा जब बल्लेबाजी करने आए तो उस समय टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी और काफी दबाव में थी. रवींद्र जडेजा ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. वह 50 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वार्म अप मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत का शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट महज 3 रनों पर गिर गया. टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शिखर धवन भी आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने भी निराश किया और वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं केएल राहुल का भी शर्मनाक प्रदर्शन रहा वह महज 6 रन ही बना सके. टीम इंडिया के शुरुआत के सभी तीनों विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके.
https://youtu.be/-h8pkOt5yzw
Innings Break#TeamIndia all out for 179 in 39.2 overs in the first warm-up game. New Zealand chase coming up in half n hour.
Updates – https://t.co/FfZYgdZZsQ #CWC19 pic.twitter.com/MY0OX9rTvf
— BCCI (@BCCI) May 25, 2019
इसके बाद मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या ने 30 रनों की पारी खेली. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने क्रीज पर रुककर काफी समय तक संघर्ष किया. हालांकि इस दौरान धोनी ने काफी सुरक्षात्मक रवैया अपनाया. और वह 42 गेंदों पर 17 बनाकर आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी के कम रन बनाने की सबसे बड़ी वजह थी कि जिस समय वह क्रीज पर मौजूद थे तब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे.
https://youtu.be/n-GXsZXSpJY
रवींद्र जडेजा जब बल्लेबाजी करने आए तो उस समय टीम इंडिया 81 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. जडेजा दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे. पूरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने न सिर्फ अर्धशतक ही पूरा किया बल्कि भारत की एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
https://youtu.be/DXsNX6sIYpE