ICC Cricket World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वार्मअप मैच में टीम इंडिया संघर्ष कर रही है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए. वहीं केएल राहुल और खुद कप्तान विराट कोहली भी क्रीज पर ज्यााद देर तक नहीं टिक सके. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
लंदन. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्मअप मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर हो रहा है. इस अभ्यास मैच में भारत की शरुआत ठीक नहीं हुई. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन और केएल राहुल इस प्रैक्टिस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने इन तीनों भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि भारत की सलामी जोड़ी इस मैच बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस वार्मअप मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आए. रोहित शर्मा इस अभ्यास मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और वह 2 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
https://youtu.be/n-GXsZXSpJY
SUPER BOULT at the Oval!
3 wickets in 14 balls has the BLACKCAPS on top of India early in our @ICC #CWC19 warm-up match in London. Card | https://t.co/CGNtYuSSOB pic.twitter.com/kVAuOgC7DM— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 25, 2019
शिखर धवन ने शुरुआत में कुछ संभलकर खेलते नजर आए लेकिन वह भी ट्रेंट बोल्ट की गेंदों के आगे पार न पा सके. वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठए. इसके बाद चौथे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए. वह भी ट्रेंट बोल्ट की गेंदों के आगे लाचार दिखे और महज 6 रन बनाकर चलते बने. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड आउट किया.
Trent Boult has picked up three wickets as #TeamIndia are at 39/3 after 10 overs in the first warm-up game.
Follow the game here – https://t.co/FfZYgdZZsQ #CWC19 pic.twitter.com/AwwARoifuX
— BCCI (@BCCI) May 25, 2019
तीन विकेट जल्दी आउट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने क्रीज पर रुकने की कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड की शानदार बॉलिंग के आगे वह भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए. विराट को कोलिन डी ग्रैंडहोम ने बोल्ड आउट किया. कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए.
https://youtu.be/-h8pkOt5yzw
बाद में बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पाड्या ने भारतीय पारी को संभालते कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे. हार्दिक 30 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर आए वह भी 4 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर डटे रहे वहीं दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे बाद में धोनी भी 17 रन बनाकर आउट हुए.
https://youtu.be/DXsNX6sIYpE