नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गेस्ट टीचर्स को दशहरा का गिफ्ट दिया है. दिल्ली में 15000 गेस्ट टीजर्स को केजरीवाल सरकार ने पक्का करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली कैबिनेट ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है और जल्द विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि सभी गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जाएगा. अब दिल्ली सरकार विधानसभा में यह बिल लाएगी. मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 15 हजार गेस्ट टीचर्स ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है. इसी के आधार पर इन्हें पक्का किया जाएगा.
बता दें कि सरकार में आने से पहले आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा था कि गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जाएगा. अब बताया जा रहा है कि आने वाले 4 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाकर यह बिल पास होगा.
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के हज़ारों गेस्ट टीचर्स ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इन शिक्षकों का कहना था कि उन्हें अब स्थायी किया जाए. गेस्ट टीचर्स की मानें तो केजरीवाल सरकार उनके साथ हैं. अगर अब एलजी उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दे तो फिर उनके लिए बेहतर होगा.