नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी के धुर विरोधी अरविंद केजरीवाल अब खुलकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सपोर्ट में आ गए हैं. दरअसल, नीतीश ने मोदी के डीएनए वाले बयान को बिहार और बिहार के लोगों का अपमान बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. उन्होंने इसके खिलाफ शब्दवापसी /TakeBackYourWords अभियान चलाने की घोषणा भी की है.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी के धुर विरोधी अरविंद केजरीवाल अब खुलकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सपोर्ट में आ गए हैं. दरअसल, नीतीश ने मोदी के डीएनए वाले बयान को बिहार और बिहार के लोगों का अपमान बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. उन्होंने इसके खिलाफ शब्दवापसी /TakeBackYourWords अभियान चलाने की घोषणा भी की है.
साथ ही, 50 लाख लोग प्रधानमंत्री मोदी को अपना DNA सैंपल भी भेजेंगे. नीतीश ये जानकारी ट्वीटर के जरिए दी. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने नीतीश कुमार के अभियान को समर्थन देते हुए उनके ट्वीट को रिट्वीट किया.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले महीने बिहार में हुए एक चुनावी रैली में कहा था कि, ‘नीतीश ने न सिर्फ़ मेरा बल्कि जीतन राम मांझी जैसे महादलित का भी अपमान किया है….ऐसा लगता है कि उनके ‘डीएनए’ में कुछ गड़बड़ है क्योंकि लोकतंत्र का डीएनए इससे अलग होता है. लोकतंत्र में आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को भी इज्ज़त देते हैं.’