नई दिल्ली : संसद भवन के संयुक्त रिक्रुटिमेंट सेल ने अनुवादक के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र और अस्थायी आंसर Key को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. आप भी अगर इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं तो http://164.100.47.194/ लोकसभा / उत्तीर्ण / advandnot.aspx ये लिंक आपके बेहद काम का है.
ऐसे करें चेक
प्रश्नपत्र और अस्थायी उत्तर कुंजी को चेक करने लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
साइट के होम पेज पर जाने के बाद प्रश्नपत्र के लिंक पर क्लिक करें.
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आंसर Key ओपन हो जाएगी.
गौरतलब है कि 24 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, किसी भी उम्मीदवार को अगर आपत्ति है तो वह 27 सितंबर शाम 5 बजे तक तक संयुक्त रिक्रुटिमेंट सेल, कक्ष संख्या 521, संसद भवन अनुलग्नक, नई दिल्ली – 110001 या jointrecruitmentcell@gmail.com पर मेल भी कर ले सकते हैं.
परीक्षा में पूछे जाते हैं ये सवाल
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करंट एफेयर्स, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी से सवाल शामिल थे, मुख्य परीक्षा में अनुवाद (अंग्रेजी से हिंदी, हिंदी से अंग्रेजी) और अंग्रेजी या हिंदी निबंध, सटीक और व्याकरण से प्रश्न शामिल थे.