Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Navratri : थाईलैंड के फेमस मंदिर की तर्ज पर सज रहा है कोलकाता का ये पंडाल

Happy Navratri : थाईलैंड के फेमस मंदिर की तर्ज पर सज रहा है कोलकाता का ये पंडाल

मां दुर्गा के नवरात्रि में पंडालों में खूब धूम मची है. नवरात्रि में पंडाल को खूब जगमग सजाया जाता है. इसी तरह कोलकाता के एक पंडाल को थाईलैंड वाट रॉन्ग मंदिर की तरह सजाया जा रहा है. कोलकाता के इस पंडाल के देखकर आपको ऐसा अनुभव होगा मानो कि आप थाईलैंड में हैं.

Advertisement
  • September 26, 2017 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. मां दुर्गा के नवरात्रि में पंडालों में खूब धूम मची है. नवरात्रि में पंडाल को खूब जगमग सजाया जाता है. इसी तरह कोलकाता के एक पंडाल को थाईलैंड वाट रॉन्ग मंदिर की तरह सजाया जा रहा है. कोलकाता के इस पंडाल के देखकर आपको ऐसा अनुभव होगा मानो कि आप थाईलैंड में हैं.
 
थाइलैंड का वाट रॉन्ग को व्हाइट टेम्पल भी कहा जाता है. थाइलैंड में इस मंदिर को देखने लाखों लोग जाते है. लेकिन कोलकता के देशोप्रिया पार्क को वाच रॉन्ग की तर्ज पर सजाया जा रहा है. जिसे आप देखकर हैरान हो जाएंगे कि ये असली है कि नकली. इसे देखकर आप को थाइलैंड में होने का अनुभव होगा. 
 
 
कोलकाता के देशोप्रिया पार्क में लगे पंडाल में हूबहू थाइलैंड के टैंपल की तरह तैयार किया जा रहा है. असली मंदिर की तरह इसमें भी ब्रिज, पेंट, एवं कारीगरी की गई है. इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. बता दें थाईलैंड के मंदिर को 1997 में बनाया गया था. 
 

Tags

Advertisement