ये हैं दुनिया के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन, हर साल यहां घूमने आते हैं करोड़ों पर्यटक

दुनिया में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो सुंदरता और कलाकारी की बखूबी मिसाल है. ये रेलवे स्टेशंस ऐसे हैं जिनकी तकनीक और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. खास बात ये है कि इंडिया का एक रेलवे स्टेशन भी इन स्टेशंस में शामिल हैं.

Advertisement
ये हैं दुनिया के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन, हर साल यहां घूमने आते हैं करोड़ों पर्यटक

Admin

  • September 26, 2017 5:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दुनिया में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो सुंदरता और कलाकारी की बखूबी मिसाल है. ये रेलवे स्टेशंस ऐसे हैं जिनकी तकनीक और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. खास बात ये है कि इंडिया का एक रेलवे स्टेशन भी इन स्टेशंस में शामिल हैं. 
 
अटोचा स्टेशन मेड्रिड
 
 
ये दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशंस में से एक है. ये रेलवे स्टेशन के लिए ग्लास और कनस्ट्रक्शन्स के लियाज से बेहद खास है. साथ ही यहां एक छोटा सा जंगल भी है.
 
गारे डे स्ट्रासबर्ग
 
 
ये रेलवे स्टेशन फ्रांस में है. साथ ही ये यूरोप का सबसे बड़ा स्टेशन है. इसे 1883 में बनया गया था.
 
 
मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
 
 
इस स्टेशन को पहले विक्टोरिया टर्मिनस कहा जाता था. इसे लोग सीएसटी के नाम से भी जानते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ये स्टेशन भारत में ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा फोटो खींचे जाना वाला स्थान है. इस स्टेशन को  फ्रेडरिक विलियम स्टीवन्स ने डिजाइन किया था.
 
एंटवर्प सेंट्रल बेल्जियम
 
 
इस रेलवे स्टेशन को दुनिया के बेहतरीन स्टेशंस में गिना जाता है. एंटवर्प बेल्जियम में पॉपुल्यर सिटी में से एक है. यहां लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. जिसे 1905 में बनाया गया था.
 
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल 
 
 
ये स्टेशन न्यूयॉर्क में है. ये स्टेशन देखने में बेहद खूबसूरत है. यहां 44 प्लेटफॉर्म है और 67 रेलवे लाइंस है. यह 1913 में बना था. इस स्टेशन की कलाकारी को देखने को देखने हर साल करोड़ो लोग आते हैं.

Tags

Advertisement