देश के टॉप 10 अमीरों में पहले स्थान पर मुकेश अंबानी, पतंजलि के बालकृष्ण भी शामिल

देश में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पंतजलि के फांउडर बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और सुपर मार्केट डी मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दामानि देश के टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. इस साल भी देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ही हैं.

Advertisement
देश के टॉप 10 अमीरों में पहले स्थान पर मुकेश अंबानी, पतंजलि के बालकृष्ण भी शामिल

Admin

  • September 26, 2017 2:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. देश में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पंतजलि के फांउडर बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और सुपर मार्केट डी मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दामानि देश के टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. इस साल भी देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ही हैं.
 
हुरुन इंडिया की ओर से जारी इस लिस्ट में मुकेश अंबानी ने छठे साल जगह बनाई है. शेयर बाजार में बढ़ोत्तरी से रिलायंस के शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है. इस साल अबांनी की संपति 58 प्रतिशत से बढ़कर 2570 अरब रुपये हो गई है. इस संपति को हम यूं भी देख सकते हैं कि यमन देश का जीडीपी से 50 प्रतिशत ज्यादा है.
 
इस सूची में रामदेव बाबा के सहयोगी और पतंजलि के सीइओ के बालकृष्ण देश के टॉप 10 अमीर शख्स में से एक हैं. बालकृष्ण की संपत्ति में 173 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पिछले साल वो इस सूची में 25वें स्थान पर है. 
 
 
इस सूची में डी-मार्ट ग्रूप की कंपनी सुपरमार्ट्स के चेयरमैन दमानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा 320 फीसद का इजाफा हुआ है. इसके बाद इस सूची में एंड्योरेंस टेक के अनुराग जैन ने जगह बनाई. उनकी संपत्ति में 286 फीसद का इजाफा हुआ.
 
इस सूची में अंबिगा सुब्रमण्यम सबसे युवा अमीर महिला हैं. अंबिगा के अलावा इस सूची में 51 महिलाओं ने जगह बनाई है.
 
 

Tags

Advertisement