BHU बवाल: वीसी ने दिए जांच के आदेश, रिटायर्ड जज वीके दीक्षित के नेतृत्व में कमेटी गठित

पिछले कुछ दिनों से बीएचयू में जारी बवाल को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. कुलपति ने 21, 22 और 23 सितंबर और उसके बाद की घटनाओं की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज वीके दीक्षित के नेतृत्व में कमेटी का गठन भी कर दिया है

Advertisement
BHU बवाल: वीसी ने दिए जांच के आदेश, रिटायर्ड जज वीके दीक्षित के नेतृत्व में कमेटी गठित

Admin

  • September 25, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाराणसी: पिछले कुछ दिनों से बीएचयू में जारी बवाल को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. कुलपति ने  21, 22 और 23 सितंबर और उसके बाद की घटनाओं की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज वीके दीक्षित के नेतृत्व में कमेटी का गठन भी कर दिया है. बता दें कि बीएचयू में छेड़खानी को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. 
 
बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में शनिवार के बाद रविवार को हंगामा हुआ और धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को पुलिस ने खदेड़ दिया और लाठी चार्ज किया. छात्रों का दल रविवार को शांति मार्च निकाल रहा था. इससे वहां का माहौल काफी गरमा गया है. फिलहाल पूरे कैंपस में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है.
 
 
स्थिति को काबू करने के लिए शहर के अन्य कॉलेजों को दशहरा तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही तीन एसएसपी, छह सीओ, पंद्रह थानेदार और 150  दरोगा की तैनाती की गई है. साथ में पांच कंपनी पीएसी और 1000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है. बीएचयू में हुए लाठी चार्ज को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.  
 
छात्राओं का साफ कहना है कि हमें सुरक्षा चाहिए, प्रशासन हमारी समस्याओं को समझे. लड़कियों ने ये भी साफ किया कि सुरक्षित रहेंगी बेटियां तभी तो पढ़ेंगी बेटियां. वहीं BHU गेट पर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता राज बब्बर, पीएल पुनिया और अजय राय को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
 
 
पीएम मोदी ने की सीएम से बात
बीएचयू में मचे बवाल की गूंज आज दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी सुनाई पड़ी. पीएम मोदी ने छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर चिंता जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. योगी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए हुए थे. पीएम मोदी ने योगी को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए.

Tags

Advertisement