नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की सीमा को घटा दिया है. अभी तक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की सीमा 5000 रुपए निर्धारित थी लेकिन अब उसे घटकार 3000 हजार रुपए कर दिया गया है.
एसबीआई ने इस राहत के साथ-साथ पेंशनभोगियों और नाबालिगों के लिए भी बड़ी राहत का ऐलान किया है. एसबीआई ने कहा कि अब पेंशनभोगियों और नाबालिगों के लिए भी खाते में न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. मतलब एसबीआई में खाता रखने वाले पेंशनर्स और नाबालिगों के लिए मिनिमम बैलेंस रखने की शर्तों में छूट दे दी गई है.
बता दें कि एसबीआई ने इस साल अप्रैल में मासिक औसत बैलेंस बरकरार नहीं रखने पर शुल्क को फिर से लागू किया था. इसके तरह अकाउंट में मासिक औसत बैलेंस नहीं रखने पर 100 रुपए तक के शुल्क और जीएसटी का प्रावधान था.
शहरी इलाकों के एसीबीआई बैंक खातों में 50 प्रतिशत तक राशि कम होने पर 50 रुपए और 75 प्रतिशत कम होने पर 100 रुपए और जीएसटी का प्रावधान था. जबकि ग्रामीण इलाकों के खातों में मिनिमम बैलेंस की सीमा 1000 रुपए तय किया गया था जिसे बरकरार नहीं रख पाने पर ग्राहक को 20 से 50 रुपए और जीएसटी का प्रावधान किया गया था.