मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में रविवार को एक सुधार गृह की खिड़की और दरवाजे तोड़कर 34 बंदी फरार हो गए. फरार बंदियों में रेपिस्ट और मर्डर के आरोपी किशोर शामिल हैं. हालांकि जेल ब्रेक के कुछ घंटों बाद ही 12 बंदी वापस लौट आए. अन्य फरार बंदियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
मुंगेर के पुलिस अधिकारी आशीष भारती ने बताया, जेल ब्रेक की यह घटना रविवार रात की है. बंदी लोहे की ग्रिल और दरवाजे तोड़कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इनमें से कई बंदियों के खिलाफ मर्डर, रेप और चोरी जैसे मामलों में सुनवाई चल रही थी.
पुलिस फरार बंदियों की तलाश में दबिश दे रही है. बता दें कि मुंगेर स्थित इस सुधार गृह में कुल 86 बंदी थे. बंदियों के फरार होने की घटना के बाद सुधार गृह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस जल्द सभी फरार बंदियों को पकड़ने की बात कह रही है.
गौरतलब है कि साल 2015 में बिहार में इसी तरह के सुधार गृह से करीब 100 कैदी फरार हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, देश के सभी सुधार गृहों में वर्तमान में करीब 31 हजार किशोर बंद हैं. इन सुधार गृहों में बंदूकधारी गार्ड नहीं होते हैं.