गुरुग्राम: आईआईटी कानपुर से पासआउट 26 साल के इंजीनियर ने रविवार शाम गोल्फ कोर्स अपार्टमेंट के तेरहवें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक मृतक पिछले 16 महीनों से डिप्रेशन का शिकार था. मृतक की पहचान अंकित वाधवा के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक अंकित अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं था और इसी वजह से वो पिछले 16 महीनों से तनावग्रस्त था. रविवार शाम वो डीएलएफ मैगनोलिआज अपने अंकल के अपनार्टमेंट में गया और वहां तेरहवें फ्लोर से उसने छलांग लगा दी. अंकित राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला था और मुंबई में नौकरी करता था. सुशांत लोक पुलिस थाने के थाना प्रभारी गौरव फोगट के मुताबिक अंकित अपनी नौकरी से खुश नहीं था और वो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर करने की सोच रहा था.
मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट देने के लिए रविवार को वो गुरुग्राम आया था. रविवार देर शाम उसने अपने अंकल के अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. आईआईटी जैसे संस्थान से पढ़ने के बाद नौकरी कर रहे युवाओं में काम का लेकर कितना बोझ है और वो अपने जीवन से कितने असंतुष्ट हैं इसकी बानगी इस केस में देखने को मिलती है.
गौरतलब है कि मई में भी आईआईटी दिल्ली कैंपस परिसर में पीएचडी कर रही एक छात्रा का शव उनके कमरे के पंखे से लटका मिला था. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि मृतक ने आत्महत्या क्यों की थी. इसके पीछे क्या पढ़ाई का दवाब था या कुछ और ये कहा नहीं जा सकता.