Vivek Anand Oberoi New poster of biopic PM Narendra Modi: लोकसभा परिणाम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. नए पोस्टर में विवके भगवा रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं . इस पोस्टर में साफ लिखा है कि फिर से मोदी आ रहे हैं. बता दें कि कल यानी 24 मई को ये फिल्म रिलीज हो रही है.
बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई: लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से बीजेपी जीत के रास्ते पर दिख रही है उसी बीच विवेक ओबेरॉय कि फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर की टैग लाइन में साफ लिखा है कि पीएम मोदी एक बार फिर आ रहे हैं. विवेक इस पोस्टर में अपनी जीत का वेलकम करते हुए भंगवा रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म का नया पोस्टर कल यानी 22 मई को रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में विवके काफी एनर्जी से भरपूर दिख रहे थेे. बता दें कि ये फिल्म कल यानी 24 मई को रिलीज होगी.
इससे पहले इस फिल्म इस फिल्म की रिलीज डेट पर पर काफी बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल रख गई थी. इसके बाद कहा गया कि इस फिल्म से बीजेपी को लोकसभा चुनाव में फायदा ना मिले इसलिए इस फिल्म को लोकसभा परिणाम आने के बाद रिलीज किया जाएगा. तो फाइनल तौर इस फिल्म को कल रिलीज किया जाना है.
https://www.instagram.com/p/BxyrBLDlafF/
पीएम मोदी की बायोपिक के चलते इस विवेक काफी काफी सुर्खियों में भी आ चुके हैं. इससे पहले इस विवेक को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बड़ा दी है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. सभी ट्रेलर में इसको काफी पसंद किया जा रहा है. फिलहाल सभी दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रह हैं कल यानी इस फिल्म का असर दर्शकों के बीच होगा ये देखना काफी आनंदमय होगा.
https://www.instagram.com/p/BxwfYwIlE2t/
विवेक थोड दिन पहले सलमान खान और ऐश्ववर्या के मीम्स पर हंसी की प्रतिक्रिया देने पर भी काफी ट्रोल हुए थे. बेशक उन्होंने बाद में माफी मांग ली थी. इसके बाद उन्होंने वह ट्ववीट भी हटा लिया था. महिला आयोग ने विवेक को नोटिस भी भेज दिया था.