नई दिल्ली : अगर आपका भी कोई बैंक का काम अधूरा पड़ा है तो जल्द ही उसे निपटा लें क्योंकि त्योहारी सीजन होने के चलते 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे. त्योहारों में कैश की जरूरत तो सभी को होती है तो ऐसे में आप लोगों के लिए ये जानना जरूरी है कि बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे.
29 सितंबर को नवमी, 30 सितंबर को दशहरा, 1 अक्टूबर रविवार, 2 अक्टूबर गांधी जयंती होने के कारण सरकारी दफ्तर और बैंकों में छुट्टी रहेगी, ऐसे में चार दिन लगातार बैंक बंद होने से आपको परेशानी हो सकती है.
अगर आपको बैंक में चेक जमा करवाना है,ड्राफ्ट बनवाना है या पैसे निकालने-जमा कराने है तो इन तारीखों का विशेष रूप से ध्यान रखें, क्योंकि इन तारीखों पर आप अपने बैंक के कामकाज निपटा नहीं पाएंगे.
क्या आप सोच रहे हैं कि बैंक बंद होंगे भी तो क्या आप एटीएम से पैसे निकाल लेंगे तो आप लोगों को बता दें कि छुट्टी रहने के चलते एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है. अक्सर लगातार छुट्टी के दौरान आखिरी दिन आते-आते एटीएम भी कैश से खाली हो जाते हैं.