Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड : कुमारडुबी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत, 25 घायल

झारखंड : कुमारडुबी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत, 25 घायल

रांची : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के पहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में रविवार को एक अवैध फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हैं.  पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रभास कुमार ने इसकी पुष्टि की है. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की […]

Advertisement
  • September 25, 2017 3:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के पहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में रविवार को एक अवैध फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हैं.  पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रभास कुमार ने इसकी पुष्टि की है. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच चुकी है.
 
फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री का तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गया. मौके पर लगातार विस्फोट हो रहे है. आग ने आसपास के कई घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. आशंका जतायी जा रही है कि मरने वालों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.
 
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट दुर्गा सतारा के घर पर हुआ. विस्फोट के दौरान गैस सिलेंडर भी फटे हैं. घटनास्थल पर घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं. यह घटना घनी आबादी वाली क्षेत्र में हुई है. 
 
चार मृतकों की पुष्टि हो गई है, जबकि शेष की शिनाख्त नहीं हुई है. देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा. आग लगने के बाद पड़ोसी घरों में रखे गैस सिलेंडर भी विस्फोट करने लगे. इससे न सिर्फ आग का दायरा तेजी से बढ़ता गया, बल्कि पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई.
 
मृतकों में पार्वती सातरा कुमारडूबी, चतुर्भू जैना रघुनाथपुर, सत्यरंजन नंदी कुमारडूबी शामिल हैं. सत्यरंजन की मौत इलाज के दौरान सीएचसी में हो गई, जबकि पार्वती सातरा और चतुर्भू जैना की मौत की पुष्टि परिजनों ने की है. वहीं, जमशेदपुर टीएमएच में इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल के गोविन्दपुर निवासी बनमाली महा की मौत हो गई. 
 
मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाडंगी समेत कई अधिकारियों पहुंचे, उन्होनें हादसे में हुई मौत को लेकर शोक जताया है.वहीं घायलों का बेहतर इलाज कराए जाने का प्रशासन ने आश्वासन दिया है. मौके पर पहुंचे उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये व गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है. घायलों का इलाज जिला प्रशासन करा रहा है.
 
वहीं पश्चिम बंगाल के परगनस जिले अमदंगा में भी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 20 लोग घायल होने की सूचना है. दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाई और घायलों को बाहर निकाला.

 

Tags

Advertisement