फिर उरी हमला दोहराने की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने सबका काम तमाम कर दिया

भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के उन नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है, जिसमें आतंकी उरी जैसा हमला दोहराने के फिराक में थे. जी हां, नॉर्थ कश्मीर के उरी इलाके में एलओसी के नजदीक सुरक्षाबलों ने रविवार को तीन आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement
फिर उरी हमला दोहराने की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने सबका काम तमाम कर दिया

Admin

  • September 24, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जम्मू. भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के उन नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है, जिसमें आतंकी उरी जैसा हमला दोहराने के फिराक में थे. जी हां, नॉर्थ कश्मीर के उरी इलाके में एलओसी के नजदीक सुरक्षाबलों ने रविवार को तीन आतंकियों को मार गिराया है. 
 
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये तीनों मारे गये आतंकी लश्कर-ए-तैयब्बा के थे. पुलिस ने कहा कि इन आतंकियों को मारने के साथ ही एक और बड़ी आतंकवादी हमले को टाल दिया गया है. 
 
सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों से दो ए-के – 47 और कई तरह के हथियार बरामद किये हैं. साथ ही सुरक्षाबलों ने ग्रेनेड और पट्रोल बम के साथ मोबाइल भी बरामद किया है. 
 
सैन्य सूत्रों के अनुसार, शनिवार को बारामुला जिले के उरी इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान अपने आपको घिरता देख आतंकियों ने सेना पर गोलियां चला दी. सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच दिन भरा मुठभेड़ जारी रहा. 
सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, आतंकियों के घेरे में कई गांव वाले फंसे थे, उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि, बताया ये जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. 
 
ससे पहले बीते रविवार की शाम कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिज्बुल को दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया है. 

Tags

Advertisement