Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 का काउंटडाउन शुरू, इस तारीख से हर रोज मिलने आ रहे हैं सलमान खान

बिग बॉस 11 का काउंटडाउन शुरू, इस तारीख से हर रोज मिलने आ रहे हैं सलमान खान

सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. इतना ही नहीं शो शुरु होने से पहले ही बिग बॉस कंटेस्टेंटों के नाम को लेकर विवादों में बना हुआ है. लेकिन अब आप दिल थाम कर बैठ जाइए क्योंकि बिग बॉस ने इसके आगाज की तारीख का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
बिग बॉस 11 का काउंटडाउन शुरू, इस तारीख से हर रोज मिलने आ रहे हैं सलमान खान
  • September 24, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. इतना ही नहीं शो शुरु होने से पहले ही बिग बॉस कंटेस्टेंटों के नाम को लेकर विवादों में बना हुआ है. लेकिन अब आप दिल थाम कर बैठ जाइए क्योंकि बिग बॉस ने इसके आगाज की तारीख का ऐलान कर दिया है.
 
जी हां बिग बॉस की तरफ से इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि ये कब से शुरू होने जा रहा है. तो चलिए आपकी बेसब्री को और भी न बढ़ाते हुए हम आपको बता ही देते हैं कि 1 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर बिग बॉस का आगाज होने जा रहा है. यानि इस 1 अक्टूबर से सलमान एक बार फिर से बिग बॉस के जरिए आपकी टीवी पर नजर आने वाले हैं.
 
 
बिग बॉस के फैन्स शो का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो चलिए आपको बता दें कि आपका पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 पर और शनिवार-रविवार रात 9 बजे शुरु होगा.
 

बता दें कि इससे पहले शो के कई प्रोमो रिलीज हो चुके हैं. इसके साथ ही बिग बॉस के शुरू होने से पहले ही कई स्टार्स का नाम कंटेस्टेंट के तौर पर जोड़ा जा चुका है. यहां तक की ढिंचैक पूजा और शिल्पा शिंदे का नाम भी की भी खबरें आ चुकी हैं. हालांकि अभी तक बिग बॉस की तरफ से किसी का नाम सामने नहीं आया है.
 

हाल ही में बिग बॉस ने अपनी पहली कंटेस्टेंट के झलक की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे अभी तक साफ नहीं किया गया है आखिर ये कौन है. 

Tags

Advertisement