नई दिल्ली: ओडिया राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देने वाले गैर सरकारी संगठन IPROCH छह अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक नई दिल्ली के एनसीयूआई ऑडिटोरियम में एक थिएटर प्रोग्राम करवा रहा है, जिसमें ओड़िशा की सांस्कृतिक विरासत के बारे में दिखाया जाएगा.
इस प्रोग्राम का नाम नाट्यपरभा रखा गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित राज्यवर्धन राठौड़, डॉ. महेश शर्मा और अशोक पंडा भी मौजूद रहेंगे. साथ ही कई बड़े कलाकार जैसे चित्तरंजन त्रिपाठी और श्यामा मनी देवी सहित और लोग भी शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम को करवाने वाली संस्था IPROCH के सेक्रेटरी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि दुनिया के सभी युवा कलाकारों और नए टैलेंट्स को इस कार्यक्रम में लाना है. साथ ही ओडिया सभ्यता के बारे में अन्य लोगों को जानकारी देना भी हमारा मुख्य लक्ष्य है.
IPROCH संस्था की शुरुआत 2010 में हुई थी और इसका मुख्य उद्देश्य ओडिया सभ्यता को आगे बढ़ाना साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचा कर रखना है.