नई दिल्ली. नवरात्रि के त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. ये पर्व सिर्फ दिल्ली या पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं है. बल्कि नवरात्रि त्योहार देश के सभी राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. दक्षिण से लेकर पश्चिम तक और उत्तर हो या पूर्व सभी राज्यों में नवरात्रि चंकाचौंध छाई रहती है. आइए आज हम आपकों देश के अलग अलग प्रांतो के नवरात्रि की सैर करवाते हैं.
1. पंजाब
पंजाब में नवरात्रि में मां का जगराता होता है. जगराता का अर्थ होता है कि पूरी रात जागकर मां दुर्गा की पूजा और भजन गाए जाते हैं. पंजाब में सात दिनों तक व्रत किये जाते हैं और अष्टमी पर पूजन कर अपना व्रत खोला जाता है. व्रत खोल कर कन्याओं और ब्रह्रामणों को भोज करवा जाता है.
2. गुजरात
गुजराज में मां के नवरात्रि पर डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इससे पहले नौ दिन मां की पूजा के लिए सबसे अहम मां के गर्भ का प्रतीक मिट्टी का कलश रखा जाता है. इस कलश में सुपारी, सिक्का, चावल के दाने औऱ पानी भर कर नौ दिनों के लिए रखा जाता है.
3. हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में ये पर्व थोड़ा अलग तरीके से मनाया जाता है. इस त्योहार को हिमाचल में दशमी के दिन शुरू किया जाता है. दशमी के दिन यहां कुल्लू दशहरा प्रारंभ होता है. इस दिन मां की मूर्ति लेकर रैली निकाली जाती है. और गाते बजाते अपनी भक्ति को व्यक्त किया जाता है.
4. महाराष्ट्र
चैत्र के नवरात्रि श्राद्ध खत्म होने के बाद दोबारा शुभ कार्यो का संकेत होता है. इन दिनों को महाराष्ट्रवासी बेहद शुभ और अहम मानते है. इस दिन यहां लोग नई चीजों का खरीदना और नए कार्यों को करना प्रारंभ करते हैं. महाराष्ट्र में नवरात्रि को सुहागिनों के लिए बहुत खास माना जाता है. इसके लिए सुहागिनें अपने घर दूसरी महिलाओं को बुलाती है और सुहाग की चीजें उपहार में देती हैं. मुंबई में भी डांडिया खेल कर नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.
5. आंध्र प्रदेश
यहां पर विशेष रूप से मां की आराधना की जाती है. आंध्र प्रदेश में बटुकम्मा पान्डुगा मनाया जाता है, जिसका मतलब है मां देवी का आहवान करना. आंध्र प्रदेश में महिलाएं सोने के आभूषण ग्रहण करती हैं. जैसा कि सभी जानते है कि वहां सिल्क की साड़ियों को पांरपिरक अवसर पर पहना जाता है. ऐसा ही इस शुभ अवसर पर पहना जाता है. यहां पर बटुकम्मा बनाया जाता है. इसे फलों से तैयार किया जाता है. जिसे पानी विसर्जन कर दिया जाता है.
6. केरल
केरल में नवरात्रि को स्पेशल तरीके से मनाया जाता है. यहां अष्टमी, नवमी और विजया दशमी के तीन दिन ये त्योहार मनाया जाता है. केरल में अष्टमीअष्टमी के रोज किताबें और वाध यंत्र देवी सरस्वती के सामने रखकर उसकी पूजा का जाती है.
7. तमिलनाडु
तमिलनाडु में महिलाएं सौलह सिंगार करती हैं और अन्य महिलाओ को सिंगार की चीजे उपहार करती है. तमिलना़डु में मां को चढ़ाने के लिए विशेष रूप से व्यंजन तैयार किये जाते हैं.
8.कर्नाटक
कर्नाटक में ये त्योहार सदियो से मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि कई सौ साल पहले राजा वाडयार के समय से ये त्योहार कर्नाटक में मनाया जा रहा है. यहां आज भी राजा के समय की तरह ही नवरात्रि मनाई जाती है.
9. पश्चिम बंगाल
यहां की नवरात्रि तो समूचे भारत में फेमस है. जहां दुर्गा पूजा को पांच दिवसीय महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाता है. शहर में सैकड़ों दुर्गा पूजा पंडाल सजाये जाते है. आमतौर पर, महिलाएं लाल बार्डर वाली सफेद साड़ी और पुरुष धोती कुर्ता पहनते हैं,यह महोत्सव महा दशमी पर माता की मूर्तियों के विसर्जन के साथ समाप्त होता है.