बनारस दौरे के दूसरे दिन आज जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

मोदी सुबह लगभग 9.45 बजे अराजीलाइन विकास खंड के शाहंशाहपुर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे. दस से साढ़े 11 बजे के दौरान इसी गांव में आयोजित 'पशुधन आरोग्य' मेले में जाकर पशुपालकों की हौसला अफजाई करेंगे

Advertisement
बनारस दौरे के दूसरे दिन आज जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Admin

  • September 23, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बनारस : पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर हैं. कल उन्होंने काशी के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे. पीएम मोदी इसके बाद शहंशाहपुर गांव में एक स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वो पशुधन आरोग्य मेले में भी जाएंगे.
 
बनारस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी यूपी सरकार की कर्जमाफी योजना के तहत कुछ किसानों को सर्टिफिकेट भी वितरित करेंगे. दोपहर 12.10 बजे पीएम बनारस से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
 
 
मोदी सुबह लगभग 9.45 बजे अराजीलाइन विकास खंड के शाहंशाहपुर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे. दस से साढ़े 11 बजे के दौरान इसी गांव में आयोजित ‘पशुधन आरोग्य’ मेले में जाकर पशुपालकों की हौसला अफजाई करेंगे. पीएम ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (शहरी एवं ग्रामीण) के तहत आवास के लिए कुछ चुनिंदा लोगों को ‘चयन प्रमाण पत्र’ सौंपेंगे.
 
इससे पहले बनारस दौरे के पहले दिन पीएम ने क़रीब 850 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और वाराणसी से वडोदरा जाने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. पीएम अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट 253 करोड़ से बने बुनकर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) का भी लोकार्पण किया.
 
 

Tags

Advertisement