नई दिल्ली : बैंकों के कार्ड को बैन करने पर आईआरसीटीसी ने ट्विटर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये सभी खबरें गलत हैं ऐसा कुछ नहीं है, शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि आईआरसीटीसी ने SBI और ICICI समेत आधा दर्जन बैंकों के कार्ड से भुगतान पर रोक लगा दी है.
IRCTC ने साफ किया है कि सभी बैंकों के कार्ड से रेल टिकट बुक कराया जा सकता है और किसी कार्ड को रोका नहीं गया है. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से बैंकों और आईआरसीटीसी के बीच सुविधा शुल्क को लेकर विवाद चल रहा है.
कल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केवल आईआरसीटीसी पर अभी केवल इंडियन ओवरसीज बैंक, कैनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी पर पेमेंट की जा सकती है.
अगर इनके अलावा आपका अकाउंट किसी भी अन्य बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट नहीं हो सकती है. आईसीआईसीआई समेत कुल 6 बैंकों के डेबिट कार्ड बैन कर दिए हैं
बैंकों का क्या है कहना
इस मामले पर बैंकों का कहना है कि आईआरसीटीसी ये कदम इसलिए उठा रहा ही क्योंकि वह पूरा सुविधा शुल्क खुद रखना चाहती है. 2017 की शुरुआत में आईआरसीटीसी ने बैंकों से कहा था कि वह वेबसाइट के जरिए ट्रांजेक्शन से मिलने वाला सुविधा शुल्क उनके साथ बांटे.
क्या है शुल्क चार्ज
अभी वर्तमान बैंक 1000 रुपए तक के ट्रांजेक्शन पर 0.25 फीसदी और 1000-2000 के ट्रांजेक्शन पर 0.5 फीसदी MDR वसूलने की अनुमति है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये दर नोटबंदी के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए अस्थाई दिशानिर्देश के आधार पर तय हैं.