नई दिल्लीः शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जजों के सामने एक अजीबोगरीब याचिका आई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. दरअसल इस याचिका में देश से मच्छरों को खत्म करने की मांग की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, ‘आप हमें जो करने के लिए कह रहे हैं, वह सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं. हम भगवान नहीं हैं. लिहाजा हमें ऐसा काम करने के लिए न कहा जाए, जो सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं.’
कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा, ‘आप जो मांग कर रहे हैं, वह हरगिज संभव नहीं है. हम सभी घरों में नहीं जा सकते. हम यह नहीं कह सकते कि यहां मच्छर हैं, इन्हें हटाओ.’
दरअसल धनेश इशधन नामक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मच्छरों को खत्म करने के लिए दिशा-निर्देश बनाने की गुहार लगाई थी. धनेश इशधन का कहना था कि मच्छरों के कारण कई जानलेवा बीमारियां होती हैं. हर साल हजारों लोग इन बीमारियों की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा जाते हैं.