Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ब्रिटेन का सर्वे: धन-दौलत से नहीं जी भर सोने और मन भर सेक्स से खुश होते हैं लोग

ब्रिटेन का सर्वे: धन-दौलत से नहीं जी भर सोने और मन भर सेक्स से खुश होते हैं लोग

अक्सर एक बात कही जाती है कि 'पैसा खुशी नहीं खरीद सकती' लेकिन ऐसी दो चीज है जिसको करने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा खुश रह सकते हैं. जी हां, हम बिल्कुल मजाक नहीं कर रहें बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.

Advertisement
  • September 22, 2017 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अक्सर एक बात कही जाती है कि ‘पैसा खुशी नहीं खरीद सकती’ लेकिन ऐसी दो चीज है जिसको करने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा खुश रह सकते हैं. जी हां, हम बिल्कुल मजाक नहीं कर रहें बल्कि एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.
 
एक अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक ब्रिटेन के ‘आक्सफोर्ड के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट’ में एक रिसर्च किया गया. इस रिसर्च में यह बात सामने आई है कि धन-दौलत या सैलरी में 50 परसेंट की हाइक से लोगों को जितनी खुशी नहीं मिलती उससे ज्यादा मन भर ‘सोने’ से और ‘सेक्स’ करने से लोग ज्यादा खुश रहते हैं.
 
शोधकर्ताओं ने पाया कि 50 प्रतिशत लोग हाई स्टैंडर्ड की सैलरी पाते है लेकिन उनके अंदर 0.5 प्वाइंट खुशी ही बढ़ी लेकिन सामान्य ब्रिटिश यानी जो ज्यादा नहीं कमाते या जिनकी लाइफस्टाइल बहुत ही एवरेज है. वह लोग, ज्यादा कमाने वाले लोगों के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा खुश रहते हैं. और सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि दोनों के खुशी में 3.8 प्वाइंट प्रतिशत का फर्क है. 
 
इस रिसर्च में 63 प्रतिशत में 35 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो सेक्सुअली ज्यादा संतुष्ट थे. इससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि देश का हर दूसरा आदमी अपनी सैलरी या लाइफस्टाइल से नहीं बल्कि अपनी ‘सेक्सुअल लाइफ’ और ‘सोने’ से ज्यादा खुशी फील करते हैं.
 
 
बता दें कि शोधकर्ताओं ने यह रिसर्च 60 अलग-अलग लाइफस्टाइल को फॉलो करने वाले लोगों के ऊपर किया गया. साथ ही इस रिसर्च के अंतर्गत 8,250 लोगों से सवाल पूछने के बाद ही इस परिणाम तक पहुंचा गया है.
 
रिसर्च के मुताबिक ‘सेक्स’ और ‘सोना’ कपल के लाइफ को ज्यादा मजबूत होती है. ‘आक्सफोर्ड के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट’ के रिसर्चर के मुताबिक कपल के बीच में रोमांस और प्यार को ज्यादा बढ़ाना है तो डेट या कैंडल नाइट के अलावा बेडरूम में ज्यादा टाइम बिताएं.
 
‘नेशनल सेंटर फॉर सोशल रिसर्च’ के मुताबिक अगर कपल के बीच नींद की कमी है तो कपल के बीच में तनाव बढ़ना लाजमी है इसलिए कपल के बीच में लगाव, प्यार को बढ़ाने के लिए नींद पूरी होनी बहुत जरूरी है.
 
 
इस पूरी रिसर्च में यह बात सामने आई है कि वैसे कपल ज्यादा दुखी और सेक्सुअली असंतुष्ट होते है, जिनकी नींद पूरी नहीं रहती. जो कपल के बीच में सेक्स की कमी और सेक्सुअली असंतुष्ट होते हैं या नींद पूरी नहीं होते. उन कपल के बीच में लड़ाई झगड़ा ज्यादा होती है.

Tags

Advertisement