Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shilpa Shetty Rekha Beautiful Photo: रेखा और शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती ने सुपर डांसर 3 शो के सेट पर लगा दिया चार चांद, फोटो से आप भी नहीं हटा पाएंगे नजर

Shilpa Shetty Rekha Beautiful Photo: रेखा और शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती ने सुपर डांसर 3 शो के सेट पर लगा दिया चार चांद, फोटो से आप भी नहीं हटा पाएंगे नजर

Shilpa Shetty Kundra Rekha on Super Dancer 3: सुपर डांसर 3 शो पर 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रेखा पहुंची. इस दौरान इस शो की जज शिल्पा शेट्टी भी मौजूद रही . इस सेट की फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इन फोटो में दोनों ही एक्ट्रेस बेहद ही सुदंर लग रही हैं.

Advertisement
Shilpa-Shetty-Kundra--Rekha
  • May 21, 2019 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सोनी टीवी पर प्रसारित शो सुपर डांसर 3 के सेट पर हाल में बेहद ही सुदंर एक्ट्रेस रेखा ने विजिट किया. इस दौरान इस शो की जज शिल्पा शेट्टी भी मौजूद रही. इस दौरान इन दोनों की बेहद ही सुदंर फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. सभी फोटो में दोनों बेहद ही दमदार लग रही हैं. रेखा ने हेवी साड़ी पहनी हुई थी जो ज्यादातर उनका सिग्नेचर स्टाइल रहता है.

इसके अलावा उन्होंने साड़ी के साथ बहुत ही प्यारी ज्वैलरी पहन रखी है. इसके अलावा रेखा ने बहुत ही प्यार और हेवी गजरा पहन रखा है. वही अगर शिल्पा की बात करें तो उन्होंने पिंक कल की साड़ी पहन रखी है.दोनों ही बेहद आकर्षक पोज देती हुई नजर आर रही है. बता दें कि इस सुपर डांस 3
के जज गीता कपूर और अनुराग बासु भी हैं. इससे पहले इस शो की दोनों सीरीज में मिथुन चक्रवती भी नजर आए थे. इस शो के तीसरे सीजन में जनता का फीडबैक काफी संख्या में मिल रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bxr-AcGBtvV/

https://www.instagram.com/p/BxpWVvKBv2g/

शिल्पा और रेखा ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन दोनों ही एक्ट्रेस की फिल्मो को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. शिल्पा ने फिल्म बाजीगर जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया. वही अगर रेखा की बात करें तो वह 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं. इनको आज तक दर्शक पसंद करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BxZo_50hD8t/

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शिल्पा ने एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया था कि उनके बिना किसी वजह के एक फिल्म निर्माता ने फिल्म से निकाल दिया था. शिल्पा यही नहीं रुकी उन्होंने अपने करियर के स्ट्रगल की कई बातों का खुलासा किया.

BPSC Assistant Engineer Main Exam: बिहार बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर मेंस एग्जाम 2019 ऑनलाइन आवेदन जारी, अप्लाई www.bpsc.bih.nic.in

MGKVP Admit Card 2019 Released: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी एमजीकेवीपी एंट्रेंस टेस्ट 2019 एडमिट कार्ड जारी, entrance.mgkvp.online पर करें डाउनलोड

Tags

Advertisement