Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Metro Stopped: येलो लाइन पर 5 घंटे तक ठप रही वर्ल्ड क्लास दिल्ली मेट्रो, सड़क पर उतरे हजारों मुसाफिर

Delhi Metro Stopped: येलो लाइन पर 5 घंटे तक ठप रही वर्ल्ड क्लास दिल्ली मेट्रो, सड़क पर उतरे हजारों मुसाफिर

Delhi Metro Stopped: दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के लिए मंगलवार का दिन काफी कष्टकारी साबित हुआ. आज सुबह येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं घंटों बाधित रहीं. मेट्रो सेवाएं लगभग 5 घंटे तक शुरू नहीं हो पाईं. स्थिति यहां तक आ गई कि लोगों को ट्रैक पर उतरना पड़ा और मेट्रो फीडर या प्राइवेट गाड़ियों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. मंगलवार की सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर समयपुर बादली से गुड़गांव जाने वाली येलो लाइन की मेट्रो ठप हो गई. इसे ठीक होते-होते दिन के 2 बज गए.

Advertisement
Delhi metro technical glitch
  • May 21, 2019 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दिल्ली. देश की राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के लिए मंगलवार का दिन काफी कष्टकारी साबित हुआ. आज सुबह येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं घंटों बाधित रहीं. मेट्रो सेवाएं लगभग 5 घंटे तक शुरू नहीं हो पाईं. स्थिति यहां तक आ गई कि लोगों को ट्रैक पर उतरना पड़ा और मेट्रो फीडर या प्राइवेट गाड़ियों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. मंगलवार की सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर समयपुर बादली से गुड़गांव जाने वाली येलो लाइन की मेट्रो ठप हो गई.  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद दिन के 2 बजे दोबारा मेट्रो सेवाएं शुरू कर पाए.

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो की ऊपरी तारों में ओवरलोड की वजह से सुल्तानपुर स्टेशन पर ट्रेन अचानक रुक गई. डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से येलो लाइन की ट्रेनों का परिचालन रुक गया था. मेट्रो परिचालन बाधित होने के बाद सुबह सुल्तानपुर से कुतुब मीनार के लिए एक भी ट्रेन नहीं चल रही थी. इस दौरान सुल्तानपुर स्टेशन पर दो ट्रेनें खड़ी थीं. उनके यात्रियों से ट्रेन खाली करने को कहा गया. इसके बाद लोग कुछ समय तक मेट्रो परिचालन के दोबारा शुरू होने का इंतजार करते रहे. लेकिन जब घंटे भर बाद भी मेट्रो सेवा शुरू नहीं हुई तो लोग मेट्रो फीडर या अपने निजी वाहनों से अपने-अपने गंतव्य की तरफ निकल पड़े.

मेट्रो फीडर में लोगों को गर्मी और भीड़ का सामना करना पड़ा. कई लोगों को न तो फीडर मिली न ही दूसरी सवारी. ऐसे में सैकड़ों लोग महरौल-गुड़गांव हाईवे पर पैदल ही चलने लगे. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ” मैंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर से इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और दिल्ली मेट्रो को निर्देश दिया है कि वह इस गड़बड़ी की जवाबदेही तय करे.”

Noida Delhi Metro Blue Line extension: शुक्रवार से नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच दिल्ली-नोएडा ब्लू लाइन मेट्रो की शुरूआत

Tags

Advertisement