जम्म-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एसएसबी कैंप पर हुए हमले में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों आतंकियों के पास से दो सर्विस राइफल बरामद की गई है.
आतंकियों की पहचान आरिफ और गजानफर के रूप में हुई है. गौरतलब है कि बुधवार को जवाहर सुरंग के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की चौकी के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. इस आतंकी हमले में एक SSB जवान शहीद हो गया था.आतंकियों की नापाक हरकत की वजह से आम जनता और सेना के जवान अपनी जिंदगी गंवा बैठते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, ये हमला बनिहाल के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर हुआ है जो बॉर्डर पर सड़क बना रही थी, एसएसबी की 14वीं बटालियन उनकी सुरक्षा में तैनात थे. सूत्रों के अनुसार, जवानों के कैंप पर अचानक से आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी.