De De Pyaar De Box Office Collection Day 4: अजय देवगन, रकुल प्रीत, और तबू की फिल्म दे दे प्यार का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन जारी है. फिल्म दे दे प्यार दे ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है. उम्मीद जताई जा रही है कि अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे जल्द ही 50 करोड़ की क्लब में शामिल हो सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे का शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म दे दे प्यार ने का ओपनिंग वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रहा है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे ने तीन दिनों में 38 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर दिखाई थी. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फिल्म की कमाई में चौथे दिन 6 से 7 करोड़ की गिरावट देखने को मिली है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म दे दे प्यार दे के कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की हैं. उन्होंने फिल्म के चौथे दिन की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दे दे प्यार दे चौथे दिन सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6.19 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है. जबकि इससे पहले फिल्म दे दे प्यार दे ने रविवार को 14.74 करोड़ की कमाई कर दिखाई थी.
वहीं शनिवार को अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे ने 13.39 करोड़ रुपए जुटाए थे. इससे पहले रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 10.41 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि शुक्रवार के कलेक्शन में फिल्म के पेड प्रीव्यू का कलेक्शन भी शामिल है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे आगे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा सकती है.
#DeDePyaarDe puts up a strong total on Mon… Plexes [Mumbai, Delhi-NCR] are driving the biz… Needs to maintain the pace on weekdays to cover lost ground… Fri 10.41 cr [incl Thu previews], Sat 13.39 cr, Sun 14.74 cr, Mon 6.19 cr. Total: ₹ 44.73 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2019
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन एक अपने से आधे उम्र की लड़की से प्यार करने लग जाते हैं. इतना ही नहीं उससे शादी भी करना चाहते हैं. ये लड़की और कोई नहीं बल्कि रकुल प्रीत सिंह होती हैं. वहीं फिल्म में तब्बू अजय देवगन की एक्स वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. तब्बू और रकुल प्रीत के कोल्ड वॉर के बीच अजय देवगन परेशान होते दिख रहे हैं.
वहीं अजय देवगन के वर्क फ्रंट का बात करें तो एक्टर बहुत ही जल्द ऐतिहासिक फिल्म तानाजी – द अनसंग वारियर में नजर आने वाले हैं. तानाजी – द अनसंग वारियर में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे.